दिल्ली की सुल्तान रज़िया भयानक ग़ुस्से में है. कोई उनको अजीबोग़रीब, चिढ़ाने वाले उपहार भेज रहा है - ज़नाना लिबास और सड़ियल कविताएँ. और इससे भी ख़राब वो नोट्स जो इन उपहारों के साथ आते हैं जिनमें कहा जाता है कि एक औरत होने के कारण रज़िया को सुल्तान होने का कोई हक़ नहीं है. कैसे सुलझायेगी रज़िया सुल्तान इस अजब पहेली को?