ख़लील ज़िब्रान शेक्सपियर और लाओ त्से के बाद सबसे ज़्यादा पढ़े जाने वाले लेखक माने जाते हैं. लेबनानी मूल के ख़लील की कहानियां सूझबूझ और विट के लिए जानी जाती हैं और उनकी कहानियों ने असंख्य लोगों को जीवन को समझने और उससे मुक़ाबला करने की प्रेरणा दी है. एक बेहतरीन हिंदी अनुवाद में यह कहानियाँ हिंदी पाठकों को एक महान लेखक के क़िस्सों की रोमांचक दुनिया में ले जाती है. ©Samvad Prakashan