इस क़िताब में 14 कहानियाँ हैं। ये कहानियाँ उन चीजों के बारे में जिन पर हम और आप social media पे भिड़ते रहते हैं, या अपने office में, घर पर, किसी अंत पे ना पहुंचने वाली चर्चाएँ करते रहते हैं। ये क़िताब बड़बोला बन के answers देने का काम नहीं करती, ना कोई verdict देती है, ना judge करती है, यहाँ तक कि सबसे घृणा योग्य लोगों को भी ये judge नहीं करती, केवल उनको उनका काम करते दिखाती है । ये क़िताब हमारी आजकल क...